चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: फेसबुक पर दिखे स्टॉक मार्केट विज्ञापन के झांसे में आकर चंडीगढ़ की महिला से 23.27 लाख रुपये की ठगी हो गई। सेक्टर 22सी निवासी गुरदीप कौर ने बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन ग्रुप में जुड़कर शुरुआत में 10 हजार रुपये लगाए थे, जिस पर 200 रुपये का मुनाफा भी मिला। इसके बाद उन्होंने भरोसा कर लाखों रुपये निवेश कर दिए।
काफी दिन तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन फिर अचानक ग्रुप बंद हो गया और एडमिन आराध्या से भी संपर्क नहीं हो सका। जब गुरदीप ने अपना ऑनलाइन अकाउंट चेक किया तो वह फ्रीज मिला। महिला को तब जाकर एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
साइबर सेल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बैंक खातों, सोशल मीडिया लिंक और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ठगों की तलाश में जुटी है।